किसान आंदोलन के कारण ०८ त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का रद्दीकरण

( 3187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Oct, 20 04:10

डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन

किसान आंदोलन के कारण ०८ त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का रद्दीकरण

किसान आंदोलन के कारण ०८ त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा हैः-

रद्द रेलसेवायें

क्र. सं.

गाडी सं.

कहॉ से कहॉ तक

प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द होने की दिनांक

१.

०२४२२

जम्मूतवी-अजमेर

२०.१०.२० को

२.

०२४२१

अजमेर-जम्मूतवी

२१.१०.२० को

३.

०४८८७

बाडमेर-ऋषिकेश

२०.१०.२० को

४.

०४८८८

ऋषिकेश-बाडमेर

२१.१०.२० को

५.

०४५१९

दिल्ली-बठिण्डा

२०.१०.२० को

६.

०४५२०

बठिण्डा -दिल्ली

२०.१०.२० को

७.

०२४७१

श्रीगंगानगर-दिल्ली

२०.१०.२० को

८.

०२४७२

दिल्ली-श्रीगंगानगर

२०.१०.२० को

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें

गाडी संख्या ०५९०९, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक १७.१०.२० एवं १८.१०.२० को डिब्रुगढ से चलने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी-हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या ०५९१०, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा दिनांक १९.१०.२० एवं २०.१०.२० को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.