‘‘नौ मास्क-नौ एन्टी’’ के तहत मास्क का निःशुल्क वितरण

( 10691 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Oct, 20 04:10

‘‘नौ मास्क-नौ एन्टी’’ के तहत मास्क का निःशुल्क वितरण

बाँसवाड़ा। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव जन आन्दोलन के तहत् नगर परिषद् के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सम्बन्धित वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से परिषद् द्वारा वार्ड में प्रमुख स्थानों पर स्टीकर, बैनर लगवाये जा रहे, पेम्पलेट एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा अनुसार ‘‘नौ मास्क-नौ एन्टी’’ के तहत मास्क का निःशुल्क वितरण करवाया जा रहा है। आज दिनांक 19.10.2020 नगर परिषद् क्षेत्र बांसवाड़ा में कोरोना जनजागरण अभियान में स्वायत्त शासन विभाग जयपुर से नियुक्त अधिकारी श्री अरविन्द माथुर, अधिशाषी अभियंता, रूडसिको, जयपुर एवं नगर परिषद् के आयुक्त, सहायक अभियंता एवं टीम द्वारा नबीपुरा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित रैली में भाग लिया एवं 500 मास्क एवं स्टीकर, बैनर व पेम्पलेट वितरीत किये गये। राजस्व निरीक्षक मय टीम द्वारा सब्जी मण्डी, पाला रोड़ पर 600 मास्क, पेम्पलेट एवं स्टीकर का वितरण किया गया। कनिष्ठ अभियंता मुकेश मधु मय टीम द्वारा प्राईवेट बस स्टेण्ट रतलाम रोड़ पर 400 मास्क एवं पेम्पलेट एवं स्टीकर का वितरण किया गया। स्काउट टीम के द्वारा प्रमुख चैराहो पर 900 मास्क का वितरण किया गया एवं स्टीकर एवं बैनर लगाये गये। इस प्रकार परिषद् द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर आज दिनांक 19.10.2020 को कुल 2400 मास्क वितरीत किये गये। सभापति महोदय द्वारा शिक्षा विभाग की ओर आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्ग पर निकाली गयी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.