एस.डी.एम राजेश डागा के निर्देश पर कनवास में कोरोना जागरूकता रैली निकाली 

( 8609 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 20 10:10

के डी अब्बासी

एस.डी.एम राजेश डागा के निर्देश पर कनवास में कोरोना जागरूकता रैली निकाली 

कोटा  । मास्क को जन आंदोलन बनाने और कोरोना जागरूकता के लिए आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने कनवास में कोरोना जागरूकता रैली निकालने के निर्देश तहसीलदार कनवास सुरेन्द्र शर्मा व थानाधिकारी कनवास विष्णु सिंह को दिए।इस रैली में सभी विभागों और ग्रामवासियों,की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भागीदारी रही। रैली को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नमोनारायण मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली उपखंड कार्यालय कनवास से प्रारंभ होकर मुख्य.चौराहे से होती हुई  ग्राम के अंदर तक निकाली गई जिसमें पोस्टर, बैनर लिए राजस्व विभाग से  ऑफिस क़ानूगो नरोत्तम मीणा ,उपखंड कार्यालय की ओर से प्रेम जी रीडर, पुलिस विभाग की ओर से थानाधिकारी विष्णु सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच रीना खटीक मय पंचायत मेम्बरों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ,,सीनियर सेकेंडरी बालिका की ओर से प्रिंसिपल प्रतिभा  अपनी टीम के साथ व सीनियर सेकेंडरी बालक की ओर से बृजेन्द्र  प्रिंसिपल अपनी टीम के साथ,मेडिकल टीम डॉक्टर लालसिंह मीना के नेतृत्व में, अभिभाषक परिषद के महेश मालव,रेवती रमन,त्रिलोक विजय, मनोज शर्मा साथ रहे।व्यापार संघ की और अध्यक्ष परवीन सोनी ,नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में उपस्थित रहे।सभी लोग  नारे लगाते हुए चले। रैली के मार्ग में व्यापार संघ और ग्राम के लोगों ने अपने घरों से रैली का जगह जगह उत्साह वर्धन किया। रेली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के उद्बोधन के साथ शुरू हुई।माननीय मीना  ने सभी को मास्क पहनने, सोसल डिस्टेंस की पालना करने,साबुन से हाथ धोने के लिए समझाइश की।माइक संचालन मनीष ढूंडरा ने किया अंत मे सभी थानाधिकारी विष्णु सिंह और तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.