तनातनी के बीच हाईं अलर्ट पर ड्रैगन की सेना

( 4766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 20 10:10

तनातनी के बीच हाईं अलर्ट पर ड्रैगन की सेना

बीजिंग । पूर्व  लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है। दुनिया की नजर में अच्छा बनने के लिए चीन, भारत के साथ शांति वार्ता की बात करता है, मगर हकीकत यह है कि वह भीतर ही भीतर युद्ध की भी तैयारी कर रहा है। चीन के नापाक इरादे उस वत्त सामने आ गए, जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग ने अपनी सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा। साथ ही जिनपिग ने चीनी सेना को हाईं अलर्ट पर रहने को कहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिग ने मंगलवार को गुआंगडोंग के दक्षिणी प्रांत में एक सैन्य अड्डे का दौरा किया और सैनिकों को युद्ध की तैयारी करने को कहा। जिनपिग ने पीपुल्स लिब्रेशन आमा से कहा, ’अपना पूरा दिमाग और ऊर्जा युद्ध की तैयारी पर लगाओ।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.