थाईंलैंड की राजधानी में आपातकाल लागू

( 4067 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 20 10:10

थाईंलैंड की राजधानी में आपातकाल लागू

बैंकॉक । थाइलैंड के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को राजधानी में सख्त आपातकाल की घोषणा की। छात्रों की अगुवाईं में शुरू हुआ प्रदर्शन अभूतपूर्व अभियान में बदल गया और इस दौरान शाही काफिले को रोकने का प्रयास किया गया। इस घटनाम के बाद आपातकाल की घोषणा की गईं।

अल सुबह हुईं आपातकाल की घोषणा के बाद दंगा निरोधी पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यांलय के बाहर रात भर डेरा डाले रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के समूह को बृहस्पतिवार तड़के तितर-बितर कर दिया। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शनकारी थाईंलैंड के संवैधानिक राजतंत्र में सुधार की मांग कर रहे हैं।

उनका दावा है कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में उचित तरीके से काम नहीं करता।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.