आधुनिकता से जोड़कर ही मिलेगा संस्कृत को बढ़ावा : योगी

( 7143 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 20 09:10

आधुनिकता से जोड़कर ही मिलेगा संस्कृत को बढ़ावा : योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत विदृालयों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि संस्कृत के उन्नयन के लिए इसे आधुनिकता से जोड़ा जाना जरूरी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिये अपनी सरकार की संकल्पबद्धता जताते हुए कहा कि इस देवभाषा के उन्नयन के लिए इसे आधुनिकता से जोड़ना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत विदृालयों का पाठ्याम ऐसा होना चाहिए, जिससे शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाते हुए विदृार्थियों का भविष्य भी बेहतर हो सके।उन्होंने कहा कि दुनिया मान रही है कि संस्कृत ही कम्प्यूटर की सबसे सुगम भाषा हो सकती है, इसलिए संस्कृत विदृालयों में पारम्परिक पठन-पाठन के साथ-साथ विज्ञान, कम्प्यूटर तथा गणित की शिक्षा प्रदान करना भी जरूरी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.