मोदी ने सीरो सर्वेक्षण, कोरोना की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए

( 5470 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 20 09:10

मोदी ने सीरो सर्वेक्षण, कोरोना की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए

 नईं दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ उच्च स्तरीय तैयारियों और निरंतर निगरानी की आवश्यकता रेखांकित करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को सीरो सर्वेक्षण के साथ-साथ जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन विकसित किये जाने के साथ-साथ जांच तकनीक, संपर्को की पहचान, दवा और इसके उपचार इत्यादि की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान ये बातें कहीं।प्रधानमंत्री कार्यांलय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, सहित कईं वरिष्ठ

वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद थे।बयान में कहा गया है, कोविड- 19 महामारी के खिलाफ शोध और टीके को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की गईं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.