19 दिनों में 62.42 लाख टन खरीफ धान की खरीद

( 8029 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 20 09:10

19 दिनों में 62.42 लाख टन खरीफ धान की खरीद

नईं दिल्ली । सरकार ने पिछले 19 दिनों के भीतर 5.33 लाख किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 11,785 करोड़ रपये मूल्य के लगभग 62.42 लाख टन खरीफ धान की खरीद की है। खादृा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पंजाब और हरियाणा की मंडियों में फसल की जल्दी आवक होने के कारण इन दोनों राज्यों में 26 सितंबर से धान की खरीद शुरू हुईं, जबकि अन्य राज्यों में यह एक अक्टूबर से शुरू हुईं। देश के 80 प्रतिशत से अधिक धान की फसल खरीफ मौसम में उगाईं जाती है। भारतीय खादृा निगम (एफसीआईं) और राज्य एजेंसियों के माध्यम से सरकार एमएसपी पर धान खरीद का काम करती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.