कोरोना काल में फाइनेंस मैनेजमेंट के पास ज्यादा चैलेंज : हयून

( 8537 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 20 09:10

कोरोना काल में फाइनेंस मैनेजमेंट के पास ज्यादा चैलेंज : हयून

नईं दिल्ली । न्यू देहली इंस्टीटाूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों को संबोधित करते हुए दक्षिण कोरिया के राजदूत एच. ईं हयून को ने कहा कि आज कोरोना काल में फाइनेंस मैनेजमेंट के पास ज्यादा चैलेंज आ गया है। लगभग सभी वंपनियों के बीच फाइनेंस की समस्या आईं हुईं है। आज वंपनियों को जहां उत्पाद के लिए वित्तीय प्रबंधन को देखना है वहीं कर्मचारियों के हितों का भी खास ख्याल रखना है ऐसे में डबल चैंलेज है मैनेजमेंट के पास। ऐसे में वित्तीय प्रबंधन आवश्यक है तभी इस प्रतियोगी बाजार में कोईं वंपनी रह सकती है।

एच. ईं हयून को छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त प्रबंधन एक चैलेंज है लेकिन आज समझकर अगर आगे बढ़ा जाए तो वंपनियां को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.