अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया गया आकस्मिक जैल निरीक्षण

( 12496 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 20 04:10

जिला कारागृह में कैदियों को मिल रहे भोजन की हुई जाँच

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया गया आकस्मिक जैल निरीक्षण

प्रतापगढ/   माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ जिला कारागृह का निरीक्षण सचिव, लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया।

    अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्रतापगढ द्वारा कैदियों को मिल रही सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जैल का निरीक्षण किया गया। बंदियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जाँच की गई। जैल मैन्युल के अनुसार शाम के भोजन की तैयारी की जा रही थी जिसका अवलोकन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया। 

    सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा जेल में निर्मित शोचालय में पानी की सप्लाई, बैरक में साफ-सफाई तथा बंदीयों को दी रही सुविधाओं के लिए जैल प्रशासन को निर्देश प्रदान किये गए। सचिव महोदय द्वारा जैल में स्थापित लाईब्र्रेरी व विधिक सहायता क्लिनिक का भी निरीक्षण किया गया तथा बंदीयों के लिए उठाए गए जैल प्रशासन के इस कदम की भी प्रशंसा की।

    जेल निरीक्षण के दौरान सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा बंदीयों से संवाद भी किया गया। बंदियों से संवाद के दौरान न्यायाधीश महोदय द्वारा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गए।

    राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का का भी हुआ निरीक्षण ः- निरीक्षण के दौरान सम्पेषण गृह में ०३, किशोर गृह में ०३ व शिशु गृह में ०२ बच्चे उपस्थित पाए गए। दो शिशु पाए गए जिनकी देखरेख हेतु स्टॉफ आया/नर्स भी उपस्थित थीं। तीन बाल अपचारी भी दौराने निरीक्षण बाल सम्प्रेषण गृह में उपस्थित पाए गए जिनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित केयर टेकर एवं अन्य स्टॉफ को साफ सफाई हेतु निर्देश प्रदान किये। बच्चों के खाने की व्यवस्था के संबंध में रसोई घर का भी निरीक्षण किया एवं वहां बने भोजन की व्यवस्था को भी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा देखा गया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.