आनलाईन नालसा विधिक सेवा शिविर

( 16154 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 20 07:10

माड्यूल स्कीम ‘‘म्हारी योजना म्हारो अधिकार‘‘ का शुभारम्भ

आनलाईन नालसा विधिक सेवा शिविर

प्रतापगढ/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक ०८ अक्टूबर २०२० से २१ अक्टूबर २०२० तक आनलाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर) माड्यूल स्कीम (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) के सफल आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक सुरोलिया (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के मार्ग-निर्देशन में आनलाईन कैम्प का शुभारम्भ तालुका छोटीसादडी में हुआ।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में देवेन्द्र सिंह पंवार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति छोटीसादडी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वॉलेण्टियर्स एवं आमजन के साथ आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ द्वारा ऑनलाईन लोक अदालत के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड-१९ के दौरान कल्याणकारी विधियों एवं योजनाओं के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु ऑन लाईन माध्यम से विधिक आवश्यकताओं और समस्याओं का समाधान करना है।

ऑन लाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर) माड्यूल स्कीम (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) के सफल आयोजन हेतु टीमों का गठन किया जा चुका है जो छोटीसादडी तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु लाभार्थियों का चिन्हीकरण करेंगी। चिन्हीकरण व आवेदन की प्रकि्रया के बाद ०५ दिन तक विभागों से फॉलो-अप की कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण अभियान का संचालन केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-१९ से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाएगी।

कार्यक्रम में विनोद कुमार मल्होत्रा-उपखण्ड अधिकारी छोटीसादडी, सुन्दर लाल कटारा- तहसीलदार छोटीसादडी, विश्वनाथ शर्मा-विकास अधिकारी छोटीसादडी, सुरेन्द्र सिंह चौहान-अधिवक्ता छोटीसादडी, प्रकाश चन्द्र साहु-अधिवक्ता छोटीसादडी, अंशुल जाटव, नन्दकिशोर जणवा-पैरालीगल वालेण्टियर्स, रोहित शर्मा- सचिव तालुका विधिक सेवा समिति छोटीसादडी आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.