अलसीगढ़ में 150 राशन किट बांटे

( 6777 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 20 03:10

अलसीगढ़ में 150 राशन किट बांटे

उदयपुर । सामाजिक एवं परोपकारी सेवाओं में अग्रणी नारायण सेवा संस्थान  कोरोनाकाल में आजीविका से प्रभावितों के लिये नारायण गरीब राशन वितरण की योजना चला रहा है। मंगलवार को संस्थान ने  अलसीगढ़ ग्राम पंचायत के कंकारफला ग्राम में  राशन ,बिस्किट और कपड़े ग्रामीण आदिवासी परिवारों को वितरित किए। 

निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि 150 बेरोजगार मजदूर परिवारों को खाद्य सामग्री किट दिए गए। अन्य दो गांवों के 120 गरीबों को राशन के लिये चिन्हित किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि निःशुल्क राशन वितरण की शृंखला में अब तक 16000 से ज्यादा परिवार लाभान्वित हो चुके हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.