प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फैब्रिक्स की बुकिंग से बढा जोधपुर रेल मंड़ल का पार्सल यातायात

( 7306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 20 06:10

गोपाल शर्मा

प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फैब्रिक्स की बुकिंग से बढा जोधपुर रेल मंड़ल का पार्सल यातायात

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल से नये उत्पाद प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फैब्रिक्स का मुम्बई और  हावडा (कोलकाता)  के लिये पार्सल लदान शुरु हो गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा पार्सल और माल यातायात को बढाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है। मंडल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष पंत की अध्यक्षता में जोधपुर रेल मंडल पर गठित बी. डी. यू. ( बिजनेस डवलपमॆंट यूनिट) ने जोधपुर बाजार तथा उद्योग का सर्वे किया ।  बीडीयू के सदस्यों ने व्यापारियों को रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही नई सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा जागरुक किया गया। इसके फलस्वरुप जोधपुर से मुम्बई और कोलकाता के लिये जाने वाले प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फैब्रिक्स अब रेलवे पार्सल द्वारा बुक होना शुरु हो गया है ।

 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री धीरुमल ने बताया कि पार्सल की अधिक बुकिंग को देखते हुए जोधपुर रेलमंडल द्वारा जुलाई माह से अब तक 27 अतिरिक्त पार्सल यान मुम्बई और कोलकाता के लिये भेजे जा चुके हैं। जिससे जोधपुर रेलमंडल को अधिक आय प्राप्त होनी शुरु हो गई है। व्यापारियों द्वारा सतत माल की आपूर्ति एवं अतिरिक्त मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा मुम्बई जाने वाली विशेष रेलगाड़ी संख्या 02479 में नियमित रुप से एक पार्सल यान (23 टन की क्षमता वाला) की सुविधा 30 सितम्बर से शुरु की गई है।इसी क्रम में व्यापारियों की मांग को देखते हुए हावडा के लिये जाने वाली ट्रेन में भी नियमित पार्सल यान की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिये कार्यवाही की गई है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.