राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विधायक मदन दिलावर ने की संगोष्ठी व लाइव वेबनार

( 6626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 20 04:09

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर  विधायक मदन दिलावर ने की संगोष्ठी व लाइव वेबनार

  कोटा | 'भारत के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति'  विषय पर आज भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने  संगोष्ठी व लाइव वेबनार  की  इस अवसर पर शहर के कई शिक्षाविद स्कूल संचालक व सामाजिक क्षेत्रों व संगठनों से जुड़े हुए लोग मौजूद थे। भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने इस अवसर पर कहा केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई वर्तमान शिक्षा नीति सब प्रारूप प्रारूपों को पूर्ण करती हुई सर्वश्रेष्ठ शिक्षा नीति है। जिसका अनुसरण विश्व के कुछ प्रमुख देश भी करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने भारत देश से मार्गदर्शन मांगा है। शिक्षा नीति में हर व्यक्ति हर तबके के निर्धन व गरीब वर्ग को समानता वह स्वाभिमान से शिक्षा करने का अधिकार है। क्योंकि शिक्षा नीति में श्रेष्ठ शिक्षा नीति के तहत सभी बिंदु समावेश किए गए हैं ।यही नहीं पहले जहां शिक्षा नीति शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चे सिर्फ आठवीं तक ही पढ़ पाते थे लेकिन अब कक्षा 12 तक अभिभावक अपने बच्चों को स्वाभिमान से अच्छे व सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दिला सकेंगे। इस शिक्षा नीति से भारत देश के शिक्षा का ताना-बाना बदलेगा। वह शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देबू राही,भाजपा कोटा  आई टी सेल के जिला संयोजक रजनीश सिंह राणा, जिलामंत्री सियाराम वैष्णव, शिव आर्य, हेमसिंह हाड़ा, योगेंद्र शर्मा,आर के शर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा,आई एस राणा,नंदकिशोर मेहरा, किरण गोयल,  आदी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.