उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वच्छ आहार दिवस का आयोजन

( 7438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 20 05:09

१६ सितम्बर से ३० सितम्बर तक स्वच्छता पखवाडा-जागरूकता के लिये होंगे अनेक कार्यक्रम

उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वच्छ आहार दिवस का आयोजन

स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में १६ सितम्बर से३० सितम्बर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है । उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक श्री आनन्दप्रकाश के मार्ग दर्शन एवं नेतृत्व में इस अभियान में प्रतिदिन सभी चारों मण्डलों तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल के अनुसार बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व अजमेर मण्डलों पर विभिन्न स्वच्छता संबंधी विषयों को आधार रखकर स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाडे के ’स्वच्छ आहार‘दिवस के अन्तर्गत आज २५ सितम्बर शुक्रवार के दिन सभी मण्डलों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के खानपान इकाईयों, कैन्टीन की स्वच्छता एवं सफाई का सघन निरीक्षण किया गयातथा खाद्य वेण्डर्स व रसोईयों की चिकित्सकीय जॉच भी की गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत’स्वच्छसंवाद‘ दिवस के अवसरपर ‘Assessment of Environmental Performance of Railway Station’ विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली की डिवीजन लहेड दिव्या सिन्हा द्वारा व्याख्यान दिया गया। स्वच्छता पखवाडे के दौरान स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों, रेलवे कॉलोनियों तथा रेल परिसरों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत गीले व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कचरा पात्र की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं गन्दगी ना फैलाने के लिए यात्रियों व रेल उपयोग कर्त्ताओं को पोस्टर, मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.