कैंसर रोगियों के लिये तीन बालिकाओं ने दान किये 14-14 इंच बाल

( 6989 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 20 15:09

कैंसर रोगियों के लिये तीन बालिकाओं ने दान किये 14-14 इंच बाल

उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल 125 और उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल 206 से मिली प्रेरणा के कारण शहर की तीन बालिकाओं ने आज अमृत सैलून पर अपने कैंसर रोगियों के काम आने वाली विग में सहायक बनने 14 इंच बालों का दान किया।
सर्किल की चेयरपर्सन समीना हंजला ने बताया कि इन तीन हेयर डोनेशन के साथ ही विगत तीन माह में कुल 5 बालिकाओं ने अपने हेयर डोनेट किये है। अब तक नेथरा अग्रवाल, छाया मेहता, निकिता वशिष्ठ, रजनी टाक और ममता कोठारी ने आगे आकर कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए अपने न्यूनतम 14 इंच के बालों का दान किया। इन बालिकाओं ने क्लब के नेशनल स्पेशल इवेंट प्रोजेक्ट को अंजाम दिया। इस कार्य में राकेश सेन, अमृत हेयर एण्ड ब्यूटी सैलून के अमृत और उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के दीपेश कोठारी का सहयोग रहा। नवंबर में होने वाले कट एण्ड थोन कार्यक्रम में अधिकाधिक बालिकाओं के भाग लेने का आग्रह किया।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.