जोधपुर रेल मंडल पर मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

( 12606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 20 05:09

रेलवे स्टेशन व रेलवे परिसर की सफाई की गई।

जोधपुर रेल मंडल पर मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छता पखवाड़ा मनाकर रेलवे स्टेशनों , रेलवे परिसरों तथा रेलगाड़ियों की सार संभाल करते हुए सफाई की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया रेलवे विभाग द्वारा 16 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा  मनाया जा रहा है।   “स्वच्छता” पखवाड़ा के दौरान “जोधपुर रेल मंड़ल के सभी रेलवे स्टेशनों की सार - संभाल करते हुए सफाई की जा रही है । इस दौरान रेलवे स्टेशनों , प्लेटफार्म,  रेलवे परिसर, रेलवे लाइनों, रेलवे कार्यालयों, भवनों, रेलवे कॉलोनियों में विशेष अभियान चलाकर गहन सफाई सुनिश्चित की जा रही है ।

मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष पंत के निर्देशन में  चलाये जा रहे सफाई अभियान में जोधपुर मंड़ल के  बाडमेर , जैसलमेर , नागौर , पाली मारवाड़, मेड़ता रोड,  समदड़ी, लूनी , नोखा , डेगाना , जालौर , मारवाड़ भीनमाल , बालोतरा सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर सफाई के लिये स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में सभी स्टेशनों पर प्लास्टिक के उपयोग को कम करने तथा प्लेटफार्म को साफ रखने के लिये डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा डस्टबिन के प्रयोग करने के संबध में अपील की गई है।

 मंड़ल के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक तथा रेलवे यार्ड में रेलवे लाइनों की सफाई की गई है।     

स्वच्छता पखवाड़ा में जोधपुर मंड़ल पर वाशबेसिन, शौचालय, पीने के पानी के नल तथा सीढियों जैसी जगहों को अच्छे से साफ किया गया है।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.