सोना, चांदी लुढ़के

( 6215 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 20 06:09

सोना, चांदी लुढ़के

नईं दिल्ली | एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमत 672 रपये घटकर 51,328 रपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और इसके भाव 5,781 रपये गिरकर 61,606 रपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,387 रपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ

विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 672 रपये की गिरावट आईं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुईं बिकवाली के रख को दर्शाता है। घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रख के चलते रपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रपया 20 पैसा टूटकर 73.58 के भाव पर आ गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ।,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.