बजाज फिनसर्व ने की हेल्थ-टेक वेंचर की शुरुआत

( 10766 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 20 06:09

बजाज फिनसर्व ने की हेल्थ-टेक वेंचर की शुरुआत

नईं दिल्ली । भारत में वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने वाले अग्रणी व्यवसायिक समूह, बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने आज अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक वंपनी, बजाज फिनसर्व हेल्थ लिमिटेड) के लॉन्च की घोषणा की है।

पहले से ज्यादा स्मार्ट, कनेक्टेड तथा संपूर्ण देखभाल हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपभोत्ताओं के स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस हेल्थ-टेक सॉल्यूशन बिजनेस की शुरुआत की गईं है। इस नए वेंचर के साथ, अब बीमा प्रदाता वंपनी ने हेल्थकेयर इकोसिस्टम के क्षेत्र में अपने कदम ब़ हैं, जिसका उद्देश्य हेल्थ सेगमेंट में बड़े पैमाने पर बदलाव लाना तथा उपभोत्ताओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अनुभव को सुविधाजनक है, जिसमें इस क्षेत्र के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा। 9बजाजफिनसर्व हेल्थश्र्र्श् के नाम से शुरू किए गए इस नए उपव््राम ने अपनी मुख्य पेशकश, ’आरोग्य केयर’ को बाजार में उतारा है, जिसके जरिए इस उदृाोग जगत में पहली बार पर्सनलाइ़ज्ड, प्रिवेंटिव और प्रीपेड हेल्थकेयर पैकेज की पेशकश की गईं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.