बिजलीघर परिसरों में विनिर्माण इकाइयों के लिए रूचि पत्र आमंत्रित

( 4948 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 20 05:09

बिजलीघर परिसरों में विनिर्माण इकाइयों के लिए रूचि पत्र आमंत्रित

नईं दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने देश में विनिर्माण गतिविधियों को गति देने के लिये एक नईं पहल की है। इसके तहत कंपनी ने अपने बिजलीघर परिसरों के भीतर विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए ऊर्जा गहन उदृाोगों से रूचि पत्र (ईंओआईं) आमंत्रित किये हैं।

एनटीपीसी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने एमएसएमईं और भारतीय कंपनियों से सोलापुर (महाराष्ट्र), कुडगी (कर्नाटक) और गडरवारा (मध्य प्रदेश) में एनटीपीसी के विदृाुत संयंत्र परिसरों में विकसित किए जाने वाले औदृाोगिक पार्काे में प्रायोगिक आधार पर अमोनिया, यूरिया, क्लोरअल्कली, जिप्सम और जिप्सम उत्पाद, एल्युमिनियम, खनिज प्रसंस्करण आदि जैसे ऊर्जा की अधिक खपत करने वाले संयंत्र लगाने के लिए ईंओआईं आमंत्रित किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.