जियो ने अब पोस्टपेड में बढ़ाईं प्रतिस्पर्धा

( 7103 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 20 05:09

जियो ने अब पोस्टपेड में बढ़ाईं प्रतिस्पर्धा

नईं दिल्ली । मोबाइल सेवा शुल्कों और फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाओं में कीमतों को लेकर बड़ा उलटफेर करने के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने मंगलवार को पोस्टपेड सेवाओं के प्लान पेश किए। कंपनी ने अपने जियो पोस्टपेड प्लान में 500 जीबी तक इंटरनेट के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी-हॉटस्टार सेवाओं की पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाओं के साथ 399 रपये से लेकर।,499 रपये मासिक किराये में जियो पोस्टपेड प्लस प्लान उपलब्ध होंगे।कंपनी के पोस्टपेड प्लान जियो स्टोर और घर पर डिलिवरी के माध्यम से 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे। जियो के इस कदम को पोस्टपेड श्रेणी के बाजार में कीमतों को लेकर उथल-पुथल मचाने वाला माना जा रहा है। प्रति उपयोक्ता औसत आय (एआरपीयू) के मामले में पोस्टपेड श्रेणी को फायदे का सौदा माना जाता है क्योंकि इसमें एआरपीयू प्रीपेड से काफी अधिक होता है।रिलायंस जियो ने बयान में कहा कि नए जियो पोस्टपेड प्लस प्लान को पेश करने का मकसद ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ मनोरंजन और अन्य अनुभव प्रदान करने वाली उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध कराना है। जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, जियो पोस्टपेड प्लस को पेश करने के लिए इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.