शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट

( 6400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 20 05:09

शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट

मुंबईं । शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी और सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क गया। कमजोर वैकि रख के साथ आर्थिक पुनरूद्धार को लेकर चिंता के बीच निवेशक बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रपये की विनिमय दर में गिरावट और प्रमुख शेयरों में अधिक तेजी आ जाने से भी निवेशकों के जोखिम लेने पर असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसईं सेंसेक्स 300.06 अंक यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 37,734.08 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96.90 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,153.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में मारति रही। कंपनी का शेयर 2.83 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी शामिल हैं। लाभ में रहने वाले शेयरों की अगुवाईं आईंटी शेयरों ने की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.