सुविवि-रेगुलर के साथ वोकेशनल मोड पर भी होगा शिक्षण

( 11061 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 20 15:09

सुविवि-रेगुलर के साथ वोकेशनल मोड पर भी होगा शिक्षण

उदयपुर।  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के अनुरूप रेगुलर के साथ वोकेशनल मोड पर शिक्षण कार्य शुरू करवाने के प्रति गंभीर है एवं कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह इस दिशा में शीघ्र ही कार योजना लाने वाले हैं ताकि विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा की ओर प्रवृत्त किया जा सके। 
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति आउटकम बेस्ड एजुकेशन पर आधारित है और इसमें बच्चे को उसकी इच्छा के अनुसार अध्ययन करने की सुविधा प्रदान की जाती है। नए दौर में कागजी डिग्री के साथी रोजगार परक एवं स्किल डेवलपमेंट वाली शिक्षा का प्रबंध भी महत्वपूर्ण हो गया है। इसी के तहत सुखाड़िया विश्वविद्यालय में रेगुलर के साथ वोकेशनल डिग्री मोड भी जल्द शुरू होगा। फिलहाल भारत में केवल 5 प्रतिशत विद्यार्थी वोकेशनल पाठ्यक्रमों में रुचि रखते हैं जबकि साउथ कोरिया में 96 परसेंट,  जर्मनी में 70 परसेंट, चाइना में 50परसेंट डेनमार्क में 40 परसेंट विद्यार्थी इसमे रुचि रखते है। इस योजना के तहत यदि इतिहास का विद्यार्थी भौतिक शास्त्र पढ़ना चाहेगा तो उसकी सुविधा भी प्राप्त होगी। इसके लिए विद्यार्थी का क्रेडिट बैंक तैयार होगा जो उसकी प्रगति रिपोर्ट पर नजर रखेगा। कुलपति प्रो सिंह विद्यार्थियों के हित में कई सारे निर्णय कर रहे हैं और यह निर्णय भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। प्रो सिंह ने कहा कि विद्यार्थी मन मस्तिष्क और ह्रदय से अध्ययन  में जुटे ताकि शिक्षा के साथ उसकी रोजगार संबंधी जरूरतें भी पूरी हो सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.