कोरोना महामारी को लेकर ब्रिटेन के टॉप चिकित्सा सलाहकार ने दी चेतावानी

( 5934 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 20 05:09

कोरोना महामारी को लेकर ब्रिटेन के टॉप चिकित्सा सलाहकार ने दी चेतावानी

लंदन। ब्रिटेन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार ने कहा है कि कोविड-19 के मामलों के लिहाज से देश बहुत खराब मुकाम पर पहुंच चुका है और ऐसे संकेत हैं कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो बीमारी बेतहाशा बढ़ सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस विट्टी सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वैलेंस के साथ इस बारे में पक्ष रखने के लिए डाउनिंग स्ट्रीट ब्रीफिंग में उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने आगाह किया कि अगर आगे प्रतिबंध नहीं लगाए जाते हैं तो देश में अक्टूबर के मध्य तक हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हजार मामले सामने आ सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.