दूरसंचार कंपनियों को 31 मार्च तक कुल एजीआर बकाए का 10 प्रतिशत चुकाना होगा

( 5731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 20 05:09

दूरसंचार कंपनियों को 31 मार्च तक कुल एजीआर बकाए का 10 प्रतिशत चुकाना होगा

नईं दिल्ली । सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित तमाम दूरसंचार कंपनियों, को समायोजित सकल राजस्व एजीआरा बकाये का 10 प्रतिशत मार्च 2021 तक भुगतान करना होगा और उनके द्वारा पहले किए गए आशिंक भुगतान से इसमें कोईं फर्क नहीं पड़ेगा।

वर्तमान में परिचालन वाली दूरसंचार कंपनियों द्वारा 31 मार्च तक 12,921 करोड़ रपये का बकाया दिये जाने की उम्मीद है, जिसमें से करीब 80 प्रतिशत भुगतान वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को करना है।दूरसंचार विभाग ाडीओटीा के एक अधिकारी ने पीटीआईं-भाषा को बताया, उच्चतम न्यायालय का आदेश एकदम स्पष्ट है कि दूरसंचार कंपनियों को डीओटी द्वारा मांगी गईं कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत 31 मार्च 2021 तक चुकाना होगा। डीओटी ने पहले ही पूरे एजीआर बयाए की मांग की है। दूरसंचार कंपनियों को अगले वित्त वर्ष से 10 वर्षीय किस्तों में बकाए का भुगतान करना है। अधिकारी के अनुसार वोडाफोन आइडिया को लगभग 5,825 करोड़ रपये और भारती एयरटेल को 4,398 करोड़ रपये चुकाने होंगे, जिनका कुल बकाया ामश: 58,254 करोड़ रपये और 43,980 करोड़ रपये है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.