सोना 326 रपए टूटा, चांदी भी 945 रपए लुढ़की

( 11057 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 20 05:09

सोना 326 रपए टूटा, चांदी भी 945 रपए लुढ़की

नईं दिल्ली ।  विनिमय दर में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोना सोमवार को 326 रपये टूटकर 52,423 रपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में मूल्यवान धातु 52,749 रपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं थी।

चांदी की कीमत भी 945 रपये लुढ़क कर 68,289 रपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबार में यह 69,234 रपये प्रति किलोग्राम थी। इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रपया 7 पैसे मजबूत होकर 73.38 ाअस्थायीा पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही। वैकि बाजार में सोना गिरावट के साथ।,940 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 26.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक ाजिंसा तपन पटेल ने कहा, डॉलर में सुधार के साथ सोने की कीमत दबाव में रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष ाजिंस शोधा नवनीत दमानी ने कहा, डॉलर की विनिमय दर में वृद्धि के साथ सोना शुरूआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाया और इसमें गिरावट आयी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.