पहले से भरा जीएसटी रिटर्न फॉर्म जल्द होगा उपलब्ध : प्रकाश कुमार

( 3074 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 20 05:09

पहले से भरा जीएसटी रिटर्न फॉर्म जल्द होगा उपलब्ध : प्रकाश कुमार

नईं दिल्ली । जीएसटीपंजीकरण वाले व्यवसायियों, कंपनियों को जल्द ही पहले से भरा रिटर्न फॉर्म, जीएसटीआर-3बी उपलब्ध होगा।

जीएसटी नेटवर्क के मुख्य कार्यंकारी अधिकारी सीईंओ प्रकाश कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कुमार ने पीटीआईं-भाषा से कहा, हम करदाताओं को पहले से भरा जीएसटीअर-3बी फॉर्म उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ रहे हैं। इससे करदाताओं को कर भुगतान में आसानी होगी। शुरआत में करदाताओं को फॉर्म को संपादित करने का विकल्प उपलब्ध होगा, जिससे कंपनियां पूर्व के समायोजन आदि कर सकेंगी। जीएसटीएन माल एवं सेवा कर ाजीएसटीा के आईंटी ढांचे को संभालता है। जीएसटीएन ने पहले ही करदाता के बिी रिटर्न जीएसटीआर-। के आधार पर कर देनदारी का ब्योरा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इस का इस्तेमाल पीडीएफ के रूप में उसके कर भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी में किया जाएगा। इसके अलावा जीएसटीएन करदाता के आपूर्तिकर्ताओं की ओर से दी गईं सूचना बीजक के आधार पर इनपुट कर ोडिट ाआईंटीसीा ब्योरा भी उपलब्ध करा रहा है। कुमार ने कहा कि इससे करदाता को पता होगा कि महीने के लिए कितना आईंटीसी उपलब्ध है। अभी देनदारी का ब्योरा और आईंटीसी अलग पीडीएफ दस्तावेजों में उपलब्ध कराया जाता है।कुमार ने कहा कि दो महीने बाद डेटा के ये दो सेट स्वत: जीासटीआर- 3बी में शामिल होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.