दक्षिणी राजस्थान की कुछ महत्वपुर्ण ट्रेनें चलवाने का आग्रह

( 10636 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 20 04:09

-गोपेंद्र भट्ट-

दक्षिणी राजस्थान की कुछ महत्वपुर्ण ट्रेनें चलवाने का आग्रह

नई दिल्ली। चित्तौड़गढ़  सांसद  सी.पी.जोशी  ने केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयुष गोयल को पत्र लिख कर चित्तौडगढ समेत दक्षिणी राजस्थान की कुछ महत्वपुर्ण ट्रेनें जो कोरोना के लॉकडाउन के कारण बन्द हो गयी हैं उनको विशेष ट्रेनों की श्रेणी में प्रारंभ किये जाने की आवश्यकता बताई है।

सांसद  सी.पी.जोशी  ने क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयुष गोयल  से कॉविड नियमों की पालना करवाते हुये आवश्यक सुरक्षा के साथ जयपुर-उदयपुरसिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस 12991-92 ट्रेन, उदयपुरसिटी-बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22901-02/12995-96 ट्रेन, चेतक एक्सप्रेस उदयपुरसिटी-दिल्ली सरायरोहल्ला 12981-82 ट्रेन ,हल्दीघाटी पेंसेंजर रतलाम-आगराफोर्ट 59811-12. डेमू पेसेंजर, भीलवाडा-मऊ ट्रेन जयपुर-हेदराबाद 12719-20 ट्रेन, उदयपुरसिटी-मदार जं. पेसेजर 59603-04 ट्रेन  को स्पेशल रेलगाड़ी के रूप में चलवाने का आग्रह किया है  ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.