धौलपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का ऑनलाईन लोकार्पण

( 9038 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 20 04:09

सांसद डा. मनोज राजोरिया ने आज सोमवार की धौलपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज, नयेकोच/ट्रेन इन्डीकेशन बोर्ड एवं वाई-फाई सुविधा का वर्चुअल/ऑनलाईन लोकार्पण किया

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का ऑनलाईन लोकार्पण
नई दिल्ली। करौली-धौलपुर के सांसद डा. मनोज राजोरिया सोमवार दिल्ली से वर्चुअल माध्यम द्वारा धौलपुर रेलवे स्टेशनपर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज, नये कोच/ट्रेन इन्डीकेशन बोर्ड एवं वाई - फाई सुविधा का ऑनलाईनलोकार्पण किया ।
उक्त लोकार्पण वर्तमान समय में कोरोना (कोविड - 19) महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सोशलडिस्टेंसिंग के पालन एवं वर्तमान समय में लोकसभा सत्र चलने के कारण वर्चुअल/ऑनलाईन माध्यम से कियागया।
 
धौलपुर रेलवे स्टेशन पर आरएसएस के ज़िला संघ चालक पुरुषोत्तम ने लोकापर्ण पट्टिकाओं का अनावरणकिया।
 
इस मौके पर उत्तर मध्य रेल्वे के आगरा रेलवे मण्डल के रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठअधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि गण और कार्यकर्ता धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहें।जिनमेंडॉक्टर विजय सिंह राजेन्द्र सिंह आदि प्रमुख थे।
 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.