सरकारी बैंकों में 19,964 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 2,867 मामले आए सामने

( 1606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 20 05:09

सरकारी बैंकों में 19,964 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 2,867 मामले आए सामने

नई दिल्ली  । चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पब्लिक सेक्टर बैंकों में 19,964 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 2,867 मामले प्रकाश में आए। सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत मांगी गई जानकारी से इस बात का खुलासा हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से यह सूचना मांगी थी। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में संख्या के हिसाब से धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले आए। मूल्य के लिहाज से बैंक ऑफ इंडिया (BOI) धोखाधड़ी से सबसे अधिक प्रभावित रहा।  आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून, 2020 में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंको में SBI में धोखाधड़ी के सबसे अधिक 2,050 मामले सामने आए। इन मामलों में कुल 2,325.88 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.