रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ सप्ताह भर के उच्च स्तर पर बंद

( 8811 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 20 10:09

रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ सप्ताह भर के उच्च स्तर पर बंद

मुंबईं । बाजारों में डॉलर के कमजोर रख के बीच शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ। यह इसका सप्ताह भर से अधिक समय का उच्च स्तर है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के रख के साथ 73.47 पर खुला।

कारोबार के अंत में यह 73.45 पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती दर्शाता है। दिन में कारोबार के दौरान इसने 73.15 रपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 73.55 रपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ।

बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 73.66 पर बंद हुआ था।

साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रपये में आठ पैसे का सुधार रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा अनुसंधान उप-प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि रपये में बढ़त की अहम वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर का टूटना है। छह वैकि मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 92.85 पर रहा। वकील ने कहा, फेडरल रिजर्व के लंबे समय तक ब्याज दरों के निचले स्तर पर बने रहने के संकेतों के बीच डॉलर में गिरावट देखी गयी। इसके अलावा फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज के पुनर्सतुलित होने की खबर से 80 करोड़ डॉलर की विदेशी पूंजी का निवेश हुआ। इससे भी निचले स्तर पर रपये को समर्थन मिला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.