सेंसेक्स ने खोईं शुरआती तेजी

( 4425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 20 10:09

सेंसेक्स ने खोईं शुरआती तेजी

मुंबईं । वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच बैंक, वित्तीय व उपभोक्ता उत्पाद कंपनियों के शेयरों में गिरावट से लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसईं का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला लेकिन आखिरी घंटे में हुईं बिकवाली से यह 134 अंक गिरकर बंद हुआ। बंबईं शेयर बाजार बीएसई का कारोबार की समाप्ति पर 134.03 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 38,845.82 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसईं का निफ्टी भी 11.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत फिसलकर 11,504.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचडीएफसी बैंक में सर्वाधिक 2.39 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, मारति सुजुकी, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और टाटा स्टील में भी गिरावट रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.