ऑनलाइन कक्षाओं के लिए गरीब छात्रों को दें वित्तीय मदद-अहमद पटेल

( 12737 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 20 08:09

ऑनलाइन कक्षाओं के लिए गरीब छात्रों को दें वित्तीय मदद-अहमद पटेल

नयी दिल्ली। राज्यसभा में शनिवार को कांग्रेस के सदस्य अहमद पटेल ने मांग की कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को वित्तीय मदद दी जाए ताकि वे कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से चल रहीं ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ ले सकें। उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान अहमद पटेल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के पीछे स्कूलों का मकसद फीस वसूलना है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के पास इन कक्षाओं में हिस्सा लेने के लिए पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्ट फोन आदि की सुविधा नहीं है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.