संसद में  गूंजा राजस्थान में टिड्डियों के आतंक का मुद्दा

( 6354 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 20 04:09

-गोपेन्द्र नाथ भट्ट-

संसद में  गूंजा राजस्थान में टिड्डियों के आतंक का मुद्दा

नई दिल्ली। राजस्थान के सांसदों  निहाल चन्द, दुष्यंत सिंह और देवजी पटेल ने  पिछले दिनों राजस्थान में टिड्डियों  द्वारा मचाये गए आतंक का मामला संसद में पुरजोर तरीके से उठाते हुए सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर टिड्डियों के कारण राजस्थान के किसानों की जो अरबों रुपये की फसलें खराब हुईं हैं इस नुकसान का  मुआवजा राजस्थान सरकार से दिलवाये।
गंगानगर के सांसद  निहाल चन्द चौहान ने लोकसभा के शून्यकाल में यह  मामला उठाया ।  लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने दुष्यंत सिंह और देवजी पटेल द्वारा भी इस मामले को उठाने की मंशा के मद्देनजर निहालचंद के साथ सम्बद्ध करने की अनुमति दी । निहाल चन्द ने शून्य काल में बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों राजस्थान में टिड्डियों द्वारा जबरदस्त आतंक मचाया उन्होंने बताया कि टिड्डियों द्वारा मचाये आतंक से प्रदेश के  किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई है।  प्रदेश की करीबन
90 हजार एकड़ भूमि की फसलों को  टिड्डियां खा चुकी  हैं। पूरे प्रदेश में सारी फसलें नष्ट हो चकुी हैं।
टिड्डियों का यह विशाल दल उनके संसदीय निर्वांचन क्षेत्र  श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ भी पहुंचा था और वहां भी सारी
फसलें खराब हो चुकी  हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में खरीफ़ की फसलें ओलावृष्टि  के कारण खराब हुई है और रबी की
फसलें टिड्डियों की वजह से तबाह हो गई है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.