आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के २१ खिलाड़ी सीधे पहुंचेंगे यूएई

( 3064 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 20 07:09

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के २१ खिलाड़ी सीधे पहुंचेंगे यूएई

दुबई  । इंग्लैंड में सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के २१ खिलाड़ी आईपीएल के १३वें संस्करण में हिस्सा लेने सीधे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचेंगे। हालांकि इन खिलाडि़यों को यूएई पहुंचने पर क्वारंटीन से छूट नहीं मिलेगी और उन्हें अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा। ॥ इन खिलाडि़यों को क्वारंटीन से छूट नहीं मिलने पर आईपीएल की सात टीमें प्रभावित होंगी। केवल मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उसका कोई खिलाड़ी इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल रहा है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से टी–२० सीरीज २–१ से जीत ली है जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज १–१ से बराबर है और इस सीरीज का निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा। ॥ आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी सीरीज समाप्त होने के बाद आईपीएल के लिए १७ सितम्बर को यूएई पहुंचेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सहित कुछ फ्रेंचाइजी अधिकारियों ने तर्क दिया था कि दोनों टीमों के खिलाड़ी इस सीरीज में दर्शकों के बिना जैव सुरक्षा वातावरण में खेल रहे हैं और उन्हें चार्टर्ड विमान से सीधे यूएई पहुंचाया जाएगा‚ इसलिए क्वारंटीन नियमों में छूट दी जा सकती है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.