आई आई ऍम उदयपुर में हार्टफुलनेस की त्रि दिवसीय वर्चुल वर्कशॉप

( 3028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 20 04:09

आई आई ऍम उदयपुर में हार्टफुलनेस की त्रि दिवसीय वर्चुल वर्कशॉप

हार्टफुलनेस संस्थान उदयपुर द्वारा आई आई ऍम उदयपुर के विद्यार्थियों एवं संकाय सदयों के लिए त्रि दिवसीय वर्चुल हार्टफुलनेस वर्कशॉप का कल से शुभारम्भ किया जा रहा है इस त्रि दिवसीय कार्यशाला में कोविड 19के प्रभाव से उत्पन्न मनोदशा में सुधार हेतु प्रतिदिन एक सत्र होगा दिनांक 16सितम्बर को रमेश कृष्णन निदेशक इंटेल कारपोरेशन “अनिश्चितता का सामना कैसे करें” विषय पर उदबोधन देंगे साथ ही रिलेक्सेशन एवं मेडीटेशन का प्रैक्टिकल अभ्यास भी करवाएँगे | द्वतीय दिवस 17 सितम्बर को श्री सुब्रहमनियन बिज़निस कन्सल्टेंट द्वारा संकट काल में “स्वयम को प्रसन्न एवं क्रियाशील रखने गुर सिखाएंगे तृतीय दिवस 18 सितम्बर को ऋषि रंजन, ग्लोबल लीडर आई बी एम राउरकेला “आकांशाओ और मेडीटेशन द्वारा स्वयं में बदलाव लावें “ विषय पर सम्बोधत करेंगे | तीनो दिन मेडिटेश सत्र भी आयोजित होगा |

सभी सत्र वर्चुल होगे | कार्यशाला के समापन के बाद हार्टफुलनेस उदयपुर टीम द्वारा नियमित फॉलोअप किया जायेगा |

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.