मतदान दलों के कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू

( 8793 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 20 04:09

मतदान दलों के कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू

उदयपुर / राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत उदयपुर जिले की शेष 7 पंचायत समितियों में सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव चार चरणों में होने है। इन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर मतदान दलों के कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर शुरू हुआ।
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशों पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) संजय कुमार ने राजकीय आयुर्वेद कॉलेज सभागार, आरएससीईआरटी सभागार व नगर निगम के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया एवं निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न करवाने की बात कही। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी टीआरआई निदेशक गोविन्द सिंह राणावत व सहायक प्रशिक्षण प्रभारी महामाया प्रसाद चौबीसा भी उनके साथ थे।
सहायक प्रशिक्षण प्रभारी चौबीसा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिग्रहित सातों प्रशिक्षण स्थल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज सभागार, आरएससीईआरटी सभागार, नगर निगम का सुखाडिया रंगमंच सभागार, पंडित दीनदयाल सभागार व पार्षद सभागार, एमएलएसयू का विवेकानन्द सभागार तथा टीआरआई सभागार में मतदान से जुड़े आरओ, पीओ व एपीओ प्रथम को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आरओ को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने, नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन के संबंध में जानकारी दी गई वहीं पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को मतदान प्रक्रिया, मॉकपॉल, मशीन सीलिंग, मतपेटी सीलिंग, मतपत्र के प्रमाणीकरण व मतगणना का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.