ग्रीन पीपल सोसायटी करेंगी नांदेशमा तालाब पर पौधारोपण

( 5495 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 20 04:09

ग्रीन पीपल सोसायटी करेंगी नांदेशमा तालाब पर पौधारोपण

उदयपुर / विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर ग्रीन पीपल सोसायटी व वन विभाग की ओर से जिले की गोगुन्दा तहसील के नांदेशमा गांव स्थित सुथार मादड़ा तालाब पर 16 सितंबर की सायं 4 बजे पौधारोपण किया जाएगा।
सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि यह कार्यक्रम उप वन संरक्षक (उत्तर) बालाजी करी के आतिथ्य में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि दक्षिण राजस्थान में पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण के लिए नवगठित ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा नम भूमि एवं जैव विविधता संरक्षण के लिए यह तालाब गोद लिया गया है और सोसायटी की ओर से इस दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जलाशय को एक नये बर्ड डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है जिससे क्षेत्र को एक पहचान मिले और पर्यटक व पक्षी प्रेमी यहां पक्षी दर्शन के लिए आए। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। हाल ही में यहां मत्स्य संवर्धन के लिए मत्स्य बीज डाले गये है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.