पूर्व सांसद ओमपाल सिंह ‘निडर‘ ट्रैन के पक्ष में

( 21615 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 20 09:09

पूर्व सांसद ओमपाल सिंह ‘निडर‘ ट्रैन के पक्ष में

श्रीगंगानगर । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भाजपा के पूर्व सांसद श्री ओमपाल सिंह ‘निडर‘ ने वर्षो पुरानी उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस ट्रेन को स्थाई रूप से बन्द करने के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया हैं। उनका कहना हैं कि इस ट्रेन को स्थाई रूप से बन्द करने की बजाय इसमे संचालन सम्बन्धी सुधार की आवश्यकता है। अनेक कवि सम्मेलनों की शान  प्रख्यात कवि श्री निडर का मानना हैं कि आभा आम आदमी की ट्रेन हैं। इसमें प्रत्येक वर्ग का आदमी यात्रा करता रहा हैं। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के साथ फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि ट्रेन का संचालन यथावत रहे इसके लिये वे श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद के साथ हैं व फिरोजाबाद के वर्तमान सांसद सहित अन्य सांसदों से भी बात करेंगे। किसी भी सूरत में ट्रेन बन्द नही होनी चाहिये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.