चालू सीजन में सरकार पांच करोड़ टन चावल खरीदेगी

( 5963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 20 08:09

चालू सीजन में सरकार पांच करोड़ टन चावल खरीदेगी

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में बंपर पैदावार के अनुमान के मद्देनजर सरकार ने चावल की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। खरीद सीजन 2020-21 के दौरान लगभग पांच करोड़ टन चावल की खरीद का फैसला किया है। चावल की यह खरीद पिछले खरीद सीजन के मुकाबले करीब 20 फीसद अधिक है। केंद्रीय खाद्य सचिव ने प्रमुख धान उत्पादक राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ बैठक में हुई चर्चा के बाद राज्यों की सहमति से यह लक्ष्य तय किया है। बैठक में राज्यों में धान के रोपाई आंकड़ा और फसल की ताजा स्थिति पर लंबी चर्चा हुई।  इस दौरान राज्यों ने धान की बंपर पैदावार का अनुमान व्यक्त किया जिसके आधार पर चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन में 4.95 करोड़ टन चावल खरीद का फैसला लिया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 19.07 फीसद अधिक है। इसके मुकाबले पिछले साल 2019-20 में चावल की रिकार्ड 4.2 करोड़ टन की खरीद की गई थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.