जयपुर सहित मार्ग के स्टेशनों के यात्रियो को अधिक मिलेगी बर्थ

( 4098 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 20 06:09

जयपुर सहित मार्ग के स्टेशनों के यात्रियो को अधिक मिलेगी बर्थ

श्रीगंगानगर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल तथा बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में 1-1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के बताया कि गाड़ी संख्या 02464/02463 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से 3 सिम्बर 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 4 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। इस बढ़ोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में एक फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, एक सैकण्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 2 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
 उन्होने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04740/04739 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से 3 सितम्बर 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 04 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जा गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। इस बढ़ोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में एक सैकण्ड मय थर्ड एसी, एक थर्ड एसी, 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 2 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.