नाथेलाव तलाब एवं डायलाब तालाब में विसर्जन की व्यवस्था

( 4903 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 20 15:08

 नाथेलाव तलाब एवं डायलाब तालाब में विसर्जन की व्यवस्था

बाँसवाडा। अनन्त चतुदर्शी पर्व पर गणेश प्रतिमा विभिन्न वार्डो से एकत्रित की जाकर नाथेलाव तलाब एवं डायलाब तालाब में विसर्जन की व्यवस्था नगर परिषद् के द्वारा की जा रही है। परिषद् द्वारा इस हेतु ५-५ वार्डो का जोन बनाया जाकर १२ टीमो का गठन किया जाकर कर्मचारियों की ड्युटी लगायी गयी है। वार्ड पार्षद द्वारा बताये गये निर्धारित स्थल पर सम्बन्धित वार्ड में मुर्तिया एकत्रित की जाकर परिषद् द्वारा प्रत्येक जोन में २-२ वाहन लगवाये जाकर प्रतिमा को निर्धारित विजर्सन स्थल पहुचाने की व्यवस्था की गयी है। विसर्जन स्थल पर परिषद् के कार्मिको तथा विसर्जन समिति द्वारा विधिवत प्रतिमाओं का विसर्जन किया जावेगा। परिषद् द्वारा की गयी व्यवस्था के अन्तर्गत दाहोद रोड पर स्थित कॉलोनियों जैसे अगरपुरा, खान्दू कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, इण्डस्ट्रीयल ऐरिया, कॉमर्शियल ऐरिया, बाहुबली कॉलोनी, कस्टम रोड, इत्यादि क्षेत्रों की प्रतिमाओं का विसर्जन नाथेलाव तालाब पर किया जावेगा एवं शेष स्थानों से एकत्रित प्रतिमाओं का विसर्जन डायलाब तालाब पर किया जावेगा। परिषद् द्वारा वार्ड में निर्धारित स्थल से प्रातः ८ बजे से सायं ५ बजे तक प्रतिमाओं को एकत्रित किया जावेगा। सभापति महोदय श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी द्वारा आम नागरिको से अपील की गयी है कि आप वार्ड पार्षद के बताये गये अपने घर के निकटतम स्थल पर गणेश प्रतिमा पहुचावें ताकि परिषद् द्वारा इनके विसर्जन की व्यवस्था की जा सके। आम नागरिक विसर्जन स्थल पर नहीं पहुचें न ही जुलुस के द्वारा प्रतिमा को विसर्जन स्थल पर ले जाने की व्यवस्था करें। प्रशासन एवं नगर परिषद् द्वारा की जा रही व्यवस्था में सहयोग प्रदान करावे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.