RBI ने 20,000 करोड़ रुपये के OMO की घोषणा की

( 2715 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 20 09:08

RBI ने 20,000 करोड़ रुपये के OMO की घोषणा की

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल 20,000 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा। इस ओएमओ का परिचालन दो चरण में किया जाएगा। आरबीआई ने कहा है, ''बाजार में नकदी की मौजूदा और उभरती हुई परिस्थितियों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने मुक्त बाजार परिचालन (OMO) के अंतर्गत 10,000 करोड़ रुपये के दो चरण में कुल 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री का फैसला किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.