जयपुर-रोयापुरम-जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन चैन्नई तक

( 7195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 20 03:08

जयपुर-रोयापुरम-जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन चैन्नई तक

श्रीगंगानगर । रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्री व सामान्य वस्तुओं के परिवहन हेतु जयपुर-रोयापुरम्-जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल का संचालन चैन्नई तक किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियांे, राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 00971/00972 जयपुर-चैन्नई-जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेलसेवा जयपुर से  28 अगस्त 2020 से (प्रत्येक शुक्रवार से अग्रिम आदेशों तक) एवं चैन्नई से ऐ सितम्बर 2020 से (प्रत्येक मंगलवार से अग्रिम आदेशों तक) परिवर्तित समय के अनुसार संचालित की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा से रतलाम, वडोदरा, भरूच, भुसावल, अकोला, नान्देड़, गुंतकल, धर्मावरम, बेंगलुरु, चेन्नई आदि स्टेशनों के लिए उपयोगकर्ता अपना सामान भिजवा सकेंगे। उन्होने बताया कि रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्टेशन के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है। इसके लिये जयपुर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के माबाईल नम्बर 9001199953 तथा अजमेर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के मोबाईल नम्बर 9001196953 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.