जिला न्यायालय एवं पोक्सो न्यायालय में हुआ वृक्षारोपण

( 14488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 20 11:08

लक्ष्य प्राप्ति तक निरन्तर प्रयासरत है प्राधिकरण - ए०डी०जे० वैष्णव

जिला न्यायालय एवं पोक्सो न्यायालय में हुआ वृक्षारोपण

प्रतापगढ/   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं आलोक सुरोलिया-माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) प्रतापगढ के मार्गनिर्देशन में प्रतापगढ न्यायाक्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु महा अभियान का आगाज स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त २०२० को किया जा चुका है। अभियान के तहत श्रंखलाबद्ध रूप से जिले में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निरन्तर अभियान को गति दी जा रही है। जिसमें हाल ही चिकित्सा विभाग के साथ धमोत्तर स्थित पी.एच.सी. पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कईं गणमान्य, विभागीय अधिकारी, होमगाड्र्स प्राधिकरण स्टॉफ आदि उपस्थित रहे। इस अभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु स्थानों का चयन जाकर इच्छुक व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जो इस अभियान से जुडकर इसे सफल बनाने का प्रयास करेंगें।

    महा अभियान की इसी श्रंखला में आज प्रतापगढ न्यायक्षेत्र के जिला न्यायालय परिसर एवं पॉक्सो न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें वन विभाग के वन अधिकारी श्री संग्राम सिंह ने प्राधिकरण सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव को समुचित पौधे उपलब्ध करवाने हेतु आश्वस्त कराया और साथ ही अपना सर्वांगीण योगदान देने हेतु कृतसंकल्प हुए।

    आज आयोजित कार्यक्रम वृक्षारोपण के इस महा अभियान की श्रंखला में स्थानीय पोक्सो कोर्ट में कईं वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री आलोक सुरोलिया, जज पॉक्सो प्रकरण श्री परमवीर सिंह चौहान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने अपने हाथों से पौध-रोपण करते हुए उपस्थित समस्त स्टॉफ को रोपित पौधों की देखरेख व सार संभाल हेतु संकल्प दिलाया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.