उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा होगी

( 4067 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Aug, 20 04:08

उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा होगी

श्रीगंगानगर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 02964/02963 (12964/12963) उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस में उदयपुर से 24 अगस्त 2020 से एवं निजामुद्दीन से 25 अगस्त 2020 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। परिवर्तन के पश्चात् इस गाडी में 1 फस्र्ट एसी, 2 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 4 साधारण श्रेणी तथा 2 पाॅवरकार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होगें। थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच मंे 72 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच मंे 80 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.