अरिसटो एंकलेव वेलफ़ेयर सोसायटी - भुआणा , ने मनाया डिजिटल स्वतंत्रता दिवस

( 4215 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 20 16:08

अरिसटो एंकलेव वेलफ़ेयर सोसायटी - भुआणा , ने मनाया डिजिटल स्वतंत्रता दिवस

अरिसटो सॉसाययटी के सभी रहवासियों ने सोसायटी की कार्यकारिणी व सोसायटी के वरिष्ठतम सदस्य की उपस्थिति में सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करते हुए सोसायटी की छत पर झंडारोहन का कार्यक्रम किया ।

सोसायटी अध्यक्ष श्री हिमांशु जैन ने बताया की सभी सदस्यों में त्योंहार का उत्साह भी रहे , सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों की भी पालना हो , व सोशल कार्यक्रम को भी मनाया जाए इसलिए सभी वाशिंदों ने zoom कॉल जैसे प्लाट्फ़ोर्म पर इस कार्यक्रम में भाग लिया । सोसायटी के ही बच्चों ने इसमें देश प्रेम से ओत प्रोत कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया व कार्यक्रम के उपरांत सदस्यों की भागीदारी से नुकती नमकीन भी बँटवाई गयी । व सभी बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में पारितोषिक भी वितरित किए गए ।

कार्यक्रम के अतिथियों CS बैद ने कहा की आज 75 वर्ष की अपनी उम्र में मैने इस तरह के कार्यक्रम को पहली बार अटेंड किया है । मुख्य अतिथि प्रज्ञा पटेल ने कहा हम तो उम्मीद छोड़ चुके थे की इस माहौल में इस बार आज़ादी दिवस भी नहीं मन पाएगा पर युवा पीढ़ी ने जहाँ चाह है वहाँ राह है पर चलकर इस दिन को यादगार बना दिया । उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम में निर्वि धाकड , ध्रुवि धाकड , इशा लेखरा , प्रियांशु लेखरा ने प्रस्तुतियाँ दी । इस कार्यक्रम में सोसायटी अध्यक्ष श्री हिमांशु जैन , , सेकरटेरि पंकज जैन ,श्रीमती तारा , प्रीति टंडन व शैफ़ाली मेहता उपस्थित थे । धन्यवाद कोषाध्यक्ष मानव सिंह झाला ने किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.