एक शाम, देश के नाम‘ कार्यक्रम के साथ अगस्त क्रांति सप्ताह का समापन

( 12005 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 20 16:08

एक शाम, देश के नाम‘ कार्यक्रम के साथ अगस्त क्रांति सप्ताह का समापन

जिले में जारी अगस्त क्रांति सप्ताह का समापन शनिवार को लोककला मण्डल में ’’एक शाम देश के नाम’’ कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है, जिनके योगदान से हमे आजादी मिली है। उन्होंने सभी को स्वाधीनता के इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस साप्ताहिक आयोजन में स्वच्छता, कोरोना जागरूकता व कोरोना से बचाव पर विशेष फोकस रहा और सभी के समन्वित प्रयासों से यह आयोजन सफल रहा।
विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक समाजसेवी पंकज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस साप्ताहिक आयोजन में गांधीजी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने अगस्त क्रांति सप्ताह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और संबंधित विभागों का आभार जताया। इस दौरान लोककला मण्डल के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किए गये एंव कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) संजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़, भरत जोशी, गांधी दर्शन समिति के सुधीर जोशी, अशोक तम्बोली, संदीप गर्ग आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.