गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस( एमसीएचएन डे ) आयोजित ,

( 15733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 20 07:08

६०१गर्भवती महिलाओं एवं १ हजार ६३६ बच्चों का हुआ टीकाकरण,

गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस( एमसीएचएन डे ) आयोजित ,

जैसलमेर,  जैसलमेर जिले में अगस्त माह के द्वितीय गुरुवार को चिकित्सा विभाग द्वाराविभिन्न स्थानों पर विभागीय कार्मिकों द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की गई।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु ने बताया कि जिले भर में एएनएम, आशाओं एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे ) के अवसर पर निर्धारित स्थलों पर कुल१८२टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया।

डॉ. साहु ने बताया कि जिले में आयोजित कुल१८२ टीकाकरण सत्रों मे६०१ गर्भवती महिलाओं एवं१ हजार ६३६ बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर प्रसव पूर्व जांच व परामर्श तथा आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण कर लाभान्वित किया गया ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के.बारूपाल व परम सुख सैनी ने ऑगनवाडी केन्द्र छत्रैल एवं लौद्रवा में तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहु व डॉ अशोक द्वारा जैसलमेर शहरी क्षेत्र के बबर मगरा, तोताराम की ढाणी, अम्बेडकर कॉलोनी तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गफूर भट्टा में आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवसों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

डॉ. साहु ने बताया कि विभागीय अधिकारियों व चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों तथा सुपरवाईजरी स्टॉफ द्वारा भी जिले में आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे )पर आयोजित टीकाकरण सत्रोंका निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.