जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन होगा आयोजक

( 10861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 20 17:08

जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन होगा आयोजक


संभाग स्तरीय टेलेन्ट अचीवर्स अवार्ड-2020 प्रतिभा सम्मान समारोह 17 को,वर्चुंअल होगी अभिनंदन 2.0 अवार्ड सेरमेनी
उदयपुर। जेएसजीआईएफ (जेएसजीआईएफ)मेवाड़ रीजन की ओर से आगामी 17 अगस्त को संभाग स्तरीय टेलेन्ट अचीवर्स अवार्ड-2020 प्रतिभा सम्मान समारोह अभिनंदन 2.0 कलड़वास स्थित माउंट लिटेरा स्कूल में आयोजित किया जायेगा, जिसमें जैन संमाज की संभाग स्तरीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
मेवाड़ रीजन के चेयरमेन आर.सी.मेहता ने बताया कि इस अवार्ड सेरेमेनी में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस समारोह में सकल जैन समाज का संभाग स्तरीय उन प्रतिभाआंे को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने शिक्षा, खेल, सहशैक्षणिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन प्रतिभाओं को ई-प्रमाण पत्र एवं डाक द्वारा सम्मान पत्र(स्मृतिचिन्ह) भेजकर अलंकृत किया जाएगा।
मेवाड़ रीजन के सचिव अरूण माण्डोत ने बताया कि इसके अलावा सदस्यों के बीच क्रिकेट मैच भी आयोजित किया जायेगा। समारोह दोपहर 3 बजे प्रारम्भ होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.